
मुरादाबाद. ईद की नमाज को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. इन सबके बीच कांग्रेसी नेता ने योगी सरकार को बड़ा चैलेंज दे डाला है. कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी ने कहा, हम छतों पर नमाज पढ़ेंगे, जिससे रोका जाए रोक ले. जिसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘मैंने मां को मार डाला’, कत्ल कर कातिल बेटे ने पुलिस को किया फोन, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
बता दें कि यूपी सरकार के आठ सालों पर कटाक्ष करने के लिए मंडल स्तर पर मझौली क्षेत्र स्थित एक बैंकट हॉल में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. जहां मुरादाबाद सहित अमरोहा ,संभल और रामपुर जनपद के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद थे. इसी दौरान कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी नमाज पढ़ने को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, हम अपने घर की छतों पर नमाज पढ़ेंग, रोक सकते हैं तो रोक लें.
इसे भी पढ़ें- योगी जी ये ‘कुशासन’ नहीं तो और क्या? अस्पताल में काम करने वाली युवती की संदिग्ध मौत, विधायक ने FIR दर्ज न करने का लगाया आरोप
दरअसल, यूपी में सार्वजनिक जगहों और घर की छतों पर नमाज पढ़ने की मनाही है. ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. जिसे लेकर प्रशासन ने खुली चेतावनी दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें