मुरादाबाद. यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसमें मुरादाबाद की कुंदरकी सीट भी शामिल है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज होती है जा रही है. यही वजह है कि कुंदरकी विधानसभा में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला करते हुए मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जो अब सियासी हल्कों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिरयानी की मिशाल देते हुए कहा कि मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी है. सभी पार्टियां इस्तेमाल करके निकालकर फेंक देती हैं. बिरयानी आपके बिना नहीं बन सकती. समाजवादी पार्टी से आप अलग हो जाओ तो समाजवादी पार्टी टके की तीन पार्टी हो जाएगी. समाजवादी पार्टी को प्रदेश व देश में कोई पूछने वाला नहीं है होगा. आपको समाजवादी पार्टी ने तेजपत्ता समझ रखा है. समाजवादी पार्टी ने आपके वोट से सरकार बनाई, लेकिन आपको कुछ नहीं दिया.
आगे डिप्टी सीएम ने मुस्लिम वोटरों से अपील करते हुए कहा, आप एक बार भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचो देश प्रदेश के बारे में सोचो. मुसलमान ने मुल्क की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई है. आप भारतीय जनता पार्टी के साथ एक कदम आगे चलो आपका कोई बाल का भी बांका नहीं कर सकता, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक