रेहान अंसारी, मुरादाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच को धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड किया गया। आरोपी लगभग 10 साल पहले उनका शिष्य रह चुका हैं। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यूपी के मुरादाबाद में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी पर इंस्टाग्राम के जरिये अभद्र टिप्पणी की गई और उन्हें धमकी भी दी गई। इसके बाद कोच बदरुद्दीन की शिकायत पर डीआईजी के आदेश के बाद मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बरेली निवासी आरोपी दीपक चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर को दीपक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कोच को बुरा-भला कहा। पोस्ट में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर कई आरोप लगाए। मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन मुरादाबाद में जिगर कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने डीआईजी मुनिराज को प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें बताया कि 6 अक्टूबर को बरेली के इज्जतनगर निवासी दीपक चौहान ने इंस्टाग्राम पर झूठे आरोप लगाते हुए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर धमकी भरा वीडियो अपलोड किया था।
कोच बदरुद्दीन का कहना है कि वह कई साल से दीपक के संपर्क में नहीं हैं। कुछ दिन पहले अचानक उसका फोन आया था इस दौरान फोन पर ठीक बात हुई, लेकिन इसके बाद 6 अक्टूबर को उसने गलत आरोप लगाते हुए धमकी भरा वीडियो वायरल कर दुष्प्रचार किया और छवि खराब करने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: CM योगी ने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल के परिजनों से की मुलाकात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुरादाबाद एसपी ने कहा कि, एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि क्रिकेट कोच बदरुद्दीन की शिकायत पर संबंधित धाराओं में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दीपक नाम का एक आरोपी है, जिसने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है। दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक