रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद में पॉलीथिन बेन होने के बाद भी धड़ल्ले से बिक रही है और इस पॉलिथीन को बिकवाने वाले भी विभाग के ही लोग हैं जो रसीद काट कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नगर पंचायत पाकबड़ा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का एक वीडियो तेजी से वायल हो रहा है. वीडियो में कर्मचारी और लोगों की बात से लग रहा है कि यहां सरकारी कर्मचारी कैसे सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दरअसल, सरकार ने 2018 से पॉलिथीन की बिक्री पर रोक लगा दी है. फिर भी पॉलिथीन की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसे रोकने के लिए अलग-अलग विभगो की ओर से धरपकड़ भी की जाती है और माल जब्त कर नष्ट भी किया जाता है. लेकिन मुरादाबाद की नगर पंचायत पाकबड़ा में जो पॉलिथीन के नाम पर खेल हो रहा है उसकी पोल इस वायरल हो रहे वीडियो से खुलती दिख रही है. किस तरह से पॉलिथीन बिक्री के नाम पर धन उगाही का काम सरकारी कर्मचारी की ओर से किया जा रहा है. हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

इसे भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई लड़की, फर्जी पुलिस ने उतरवाए कपड़े, कहा- ‘अपनी चेस्ट…’

किस हैसियत से छापा मार रहे हो..?

वीडियो में लोग कर्मचारी से पूछ रहे हैं कि आप किस हैसियत से पॉलिथीन के विरोध में दुकानों पर छापा डाल रहे हैं. तो वीडियो में दिखाई दे रहा युवक खुद को नगर पंचयत में कार्यरत बताता है. फिर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है नगर पंचायत में हो तो अपना आई कार्ड दिखाओ. क्या हो आप ? वीडियो बनाने वाला कह रहा है की हम तुम्हे 10 हजार रुपये महीना दे रहे हैं. इसकी भी रिकॉर्डिंग हैं हमारे पास. इसी व्यक्ति का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ये लोग पूछ रहे हैं कि कौन हो तुम. तुम कोई अधिकारी हो? इस पर कर्मचारी खुद को नगर पंचायत से बताता है.

ऐसा कुछ है तो कार्रवाई करेंगे- ईओ

वायरल वीडियो की सत्यता के बारे में जब हमने विभाग के बड़े बाबू हिमांशु चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर है. हमारे द्वारा जानकारी करने पर उन्होंने कहा ऑफिस आकर बात कर लें, फोन पर ये बाते नहीं होती है. इसके बाद लल्लूराम की टीम ने नगर पंचायत की ईओ से बात की. उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दानिश मालिक है और ये नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर है. जब हमने धन उगाही वाली बात कही तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप ऑफिस आएं हमसे मिले और आगे कुछ ऐसा है तो हम इसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.

देखिए वीडियो-