मुरादाबाद. जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ई-रिक्शा पर पलट गई. हादस में ई-रिक्शा सवार 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दोनों मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- मौज-मौज में मौत से सामनाः पर्यटकों को देखते ही टूट पड़ा बाघ, वायरल VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा

बता दें कि घटना कांठ थाना क्षेत्र की है. जहां ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली करनपुर की ओर से ठाकुरद्वारा जा रही थी. इसी दौरान ट्रॉली के पीछे का पहिया चलते-चलते निकल गया. पहिया निकलते ही ट्रॉली अनियंत्रित होकर दूसरे दिशा से आ रहे ई-रिक्शा पर पलट गई. ट्रॉली की चपेट में आने से ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई में जा गिरा. खाईं में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ढाबे में ‘हवस की भूख’ का इंतजामः पहले दलाल दिखाते थे लड़कियों की फोटो, पसंद करने के बाद शुरू होता था गंदा खेल

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के भेजा. वहीं खाईं में गिरे 2 लोगों के शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.