हरदोई. गोपामऊ कस्बे के छोटी बाजार में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद झोलाछाप महिला डॉक्टर परिवार समेत फरार हो गई है. पुलिस ने क्लीनिक से नवजात का शव बरामद किया है. टड़ियावां थाना क्षेत्र के निहालपुरवा की रहने वाले रिजवान की शादी चार साल पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के कन्हईपुरवा निवासी नूरजहां के साथ हुई थी. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन नूरजहां को गोपामऊ के छोटी बाजार स्थित एक झोलाछाप महिला डॉक्टर के पास ले गए.

झोलाछाप महिला डॉक्टर ने सामान्य प्रसव कराने का दावा करते हुए इलाज शुरू किया. गुरुवार शाम को नूरजहां ने पुत्र को जन्म दिया. लेकिन ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण नवजात की मौत हो गई. इसके कुछ देर बाद नूरजहां की हालत भी बिगड़ गई. जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने वहां हंगामा मचा दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘भूत’ ने खोला मौत का राजः प्रेमी ने बेरहमी से प्रेमिका की ली जान, फिर ऐसा क्या हुआ कि कातिल ने खुद गुनाह किया कुबूल…

दुकान से नवजात का शव बरामद

हंगामा होते देख झोलाछाप महिला डॉक्टर मौके से भाग गई. परिजन नूरजहां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी देर रात पुलिस को दी गई. रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने झोलाछाप की दुकान पर छापा मारकर यहां से नवजात का शव बरामद किया.