किसानों की मांगे पूरा करने के सरकार के वादे के बाद एक वर्ष से अधिक समय से जारी किसान आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा ने स्थगित करने की गुरुवार को घोषणा की. किसान नेता बलवीर राजेवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली सीमाओं और देश के अन्य स्थानों से धरना उठा लेंगे. गाजीपुर बॉर्डर पर 102 वर्षीय  किसान स्वतंत्र देव सिंह भी अब एक साल बाद अपने घर जाएंगे. लोग इनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

 

यूपी के बुलंदशहर निवासी किसान स्वतंत्र देव सिंह की उम्र 102 वर्ष है. पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि काननू के खिलाफ वह आंदोलन करने गाजीपुर बॉर्डर आए थे. आंदोलन स्थल पर पहुंचने वाली सबसे पहली दो ट्रॉलीयों में स्वतंत्र देव आए थे और पिछले तब से वह वहीं पर डटे रहे. अब एक साल बाद स्वतंत्र देव अपने घर वापस जाएंगे. लोग स्वतंत्र देव सिंह के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं. कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी गारेंटी कानून और अन्य मांगों पर सरकार की लिखित घोषणा के बाद किसानों में बहुत खुशी है.

इसे भी पढ़ें – Farmers Protest breaking: देश में 378 दिनों के बाद खत्म हुआ किसान आंदोलन, 11 दिसंबर को होगी ‘घर वापसी’, किसान नेता बोले- सरकार को झुकाकर वापस जा रहे

हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हम इस आंदोलन के दौरान सरकार से हुए करारों की समीक्षा करते रहेंगे. यदि सरकार अपनी ओर से किए वादों से पीछे हटती है तो फिर से आंदोलन शुरू किया जा सकता है. इस आंदोलन ने सरकार को झुकाया है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की समीक्षा बैठक दिल्ली में होगी. इसमें आगे का निर्णय लिया जाएगा.

Read also – Treat Omicron in Special wards: Centre Instructs States