Sambhal violence: यूपी के संभल जिले में हुई हिंसा को लेकर सियासी पारा हाई है. बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया और उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा. इस पर अब नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है.

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, राहुल गांधी को संभल जाने देना चाहिए था. मैं खुद जाना चाहता था, लेकिन सरकार ने रोक दिया. क्योंकि वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. हम लगातार अनुमति के लिए अर्जी दे रहे हैं. अगर हम नहीं जाएंगे तो हमें वहां की जानकारी कैसे मिलेगी.

सांसद ने कहा, भाजपा और कांग्रेस जब भी अपने राज्य में सत्ता में होती है तो वे इसी प्रकार दिखाई देते हैं. संविधान सबको अधिकार देता है और उसका पालन होना चाहिए. संभल की हालत अब अच्छी नहीं है. हम लोग चिंता में हैं लगातार सदन में कोशिश कर रहे कि संभल पर चर्चा हो. मैं तो कहता हूं कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है.

राहुल गांधा ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. नेता विपक्ष के रूप में वहां जाना मेरा अधिकार है. मैंने कहा है कि मैं अकेला पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं मगर उन्होंने हमारी ये बात भी नहीं मानी. यह नेता विपक्ष के अधिकारों के खिलाफ है. संविधान के खिलाफ है. मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है. यह संविधान को खत्म करने वाला नया हिंदुस्तान है” पढ़े पूरी खबर