बाराबंकी. शनिवार को सतरिख चिनहट मार्ग से देवघरा माता मंदिर तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने किया. सांसद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृति कराया था. जिसका शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया था.
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु देवघरा माता के दर्शन करने मंदिर पर आते रहते है. रास्ता न होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती थी. माताजी के आशीर्वाद से इस सड़क का निर्माण हो पाया है. अब श्रद्धालुओं व क्षेत्र के लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. सड़के विकास की जननी है. जब सड़के ठीक होती है तो लोगों का अवागमन सुगम हो जाता है. क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के लिए मैं खुद प्रयासरत हूं. सबसे ज्यादा सडकें भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है और बनवाई भी जा रही है.
सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत से मार्गों का निर्माण कराया है. कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन व चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत सतरिख रेहान कामिल ने भी संबोधित किया. संचालन आशुतोष अवस्थी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा के द्वारा किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत सांसद ने देवघरा माता मंदिर पर विधिवत पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उमेश मिश्रा, ओमकार सोनी, जय प्रकाश वर्मा, राम पाल यादव, सुंदर लाल यादव, उत्तम श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा, दिनेश चंद्र रावत निजी सचिव सांसद बाराबंकी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे.