बाराबंकी. माफिया डॉन बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की सोमवार को एम्बुलेंस मामले में जज के सामने पेशी हुई. जिसमें बसपा विधायक मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मेरी हत्या जेल में ही कराने की साजिश कर रही है. उसके लिए सरकार ने जेल में 5 करोड़ रुपए सुपारी दे रखी है. जिसकी जांच जरूर होनी चाहिए.

वहीं अब तो बांदा जेल में बिना कोई जांच पड़ताल के कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश ले सकता है. उसकी एंट्री तक रजिस्टर में नही की जाती है. जिससे मुझे जान का खतरा हो गया है. यदि ऐसे ही रहा तो कभी भी मेरी जेल में संदिग्ध रूप से मौत हो सकती है.
मुख्तार अंसारी के बाराबंकी में वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि मेरे मुवक्किल की हत्या कभी भी जेल हो सकती है. उसकी जांच करवाई जाए. वकील की मांग पर जज ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.