लखनऊ. मऊ सदर के विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से हुसैनगंज में स्थित करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी. आजमगढ़ पुलिस करोड़ों की संपत्ति जब्त करेगी, मुख्तार ने पत्नी के नाम पर करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी. आजमगढ़ में दर्ज गैंगस्टर मामले में कार्रवाई होगी.

संपत्ति जब्त करने के लिए आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने लखनऊ डीएम को पत्र भेजा है. मुख्तार ने करोड़ों की इस संपत्ति को सर्किल रेट छुपाकर महज पांच लाख रुपए में एक कारोबारी से खरीदा था. लखनऊ के हुसैनगंज के 21 विधानसभा मार्ग एबट रोड बर्फखाना की इस संपत्ति को आजमगढ़ पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत चिह्नांकित किया है.

इस संपत्ति को मुख्तार ने पत्नी के नाम से खरीदा था. अब जल्द ही पुलिस 14 (1) की कार्रवाई करते जब्त करेगी. आजमगढ़ एसपी के अनुसार,  मुख्तार के खिलाफ आजमगढ़ में गैंगेस्टर का मुकदमा चल रहा है. उसकी लखनऊ के अलावा अन्य संपत्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है.