गोरखपुर. एक दलित युवक ने सामाजिक ताना-बाना को तोड़कर तीन महीने पहले ब्राहमण लड़की के साथ शादी रचाई. इसकी सजा दलित युवक को मौत के रूप में मिली है. बाइक सवार नकाबपोश चार बदमाशों ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से गोंद कर भरे बाजार में युवक की हत्या कर दी.

गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौराहे पर शनिवार को दो बाइक से आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े उरुवा ब्लॉक पर तैनात सेक्रेटरी अनीश चौधरी (34) की हत्या कर दी. इस दौरान बचाव करने आए पट्टीदारी के चाचा देवीदयाल (45) पर भी बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया. उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बड़े भाई और पूर्व प्रधान अनिल ने पुलिस को बताया कि अनीश ने तीन महीने पहले ही गोला ब्लॉक पर तैनात सेक्रेटरी दीप्ति मिश्रा से प्रेम विवाह किया था. इससे दीप्ति के परिजन खुश नहीं थे. उन्होंने बताया कि अनीश पर पहले भी हमला हुआ था. आरोप लगाया कि दीप्ति के परिवार वालों ने ही अनीश की हत्या कराई है.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने की खुदकुशी की कोशिश

उधर, पुलिस ने लड़की के मायके गगहा के देवकली से दो महिला और दो युवती को हिरासत में ले लिया है. गोला थाना क्षेत्र के उनौली गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान अनिल के भाई और उरुवा ब्लॉक के सेक्रेटरी अनीश चौधरी उर्फ पिंटू अपने चाचा देवीदयाल के साथ शनिवार की दोपहर में कार से गोपलापुर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर हिसाब करने गए थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर कोई फोन आया और बात करते हुए दुकान के बाहर सड़क पर आ गए. इस बीच उरुवा की तरफ से दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और अनीश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमला होता देख चाचा बीच बचाव को आए तो उन पर हमला कर दिया गया. बाइक चला रहे दोनों हमलावर हेलमेट लगाए थे, पीछे बैठे बदमाशों ने चेहरा बांध रखा था. उन्होंने अपने हाथ में धारदार हथियार (दाव) लिया था.

इसे भी पढ़ें – मोहब्बत ने तोड़ी जाति की दीवार, समाज बना दुश्मन, प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने धारदार हथियार से अनीश के सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए और भाग निकले. चौराहे पर दिनदहाड़े हुई घटना से हर कोई दहशत में आ गया और अनीश को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. घायल अनीश सड़क पर गिरकर तड़प रहे थे. सूचना पर आई पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में अनीश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और चाचा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उनका उपचार चल रहा है.

Read more – CISCE Board Announces ICSE 10th, ISC 12th Result 2021