मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का नाले में तैरता हुआ शव मिला है। राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
नाले में तैरता मिला शव
यह पूरा मामला जिले के परतापुर थाना क्षेत्र का है। जहां राजकुमार( 55 वर्षीय) नाम के मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाले में तैरता हुआ मिला है। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
READ MORE: ‘जय श्री राम बोल’… मुस्लिम कैब ड्राइवर को 2 युवकों ने धमकाया, मारपीट का भी आरोप, VIDEO वायरल
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि नशे में नाले में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

