मुजफ्फरनगर. यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. भले ही 9 सीटों पर चुनाव हो रहा है, लेकिन यूपी की सियासत उबाल पर है. सपा और भाजपा के लगातार जुबानी जंग भी जारी है. इन सबके बीच सीएम योगी मीरापुर विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सपा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ऐसे में अब सियासी घमासान मचना तय माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- या त अबकी जिताय द, या लेटाय द… BJP उम्मीदवार के प्रचार का अनोखा तरीका, पोस्टर में लिखी बात पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

मीरापुर में सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं यहां भाषण दे रहा था कि पब्लिक के बीच से नया नारा आया कि 2012 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था और वो नारा होता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई. आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने देखा होगा उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.’

इसे भी पढ़ें- ‘आज मध्य रात्रि 12 बजे से 500 और 1,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे’… PM मोदी ने 8 साल पहले किया था ऐलान

इतना ही नहीं सीएम योगी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर उनका क्या रूख है, उनका मुंह क्यों बंद है? ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं. ये देश के अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली स्थिति है. कोई भी भारतीय इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’

इसे भी पढ़ें- UP के रण में INDIA VS NDA: फिर भाजपा को पटखनी देने एक मंच में जुटेंगे कई दिग्गज नेता, SP के समर्थन में संयुक्त रैली की तैयारी

सीएम योगी ने ये भी कहा कि देश के अंदर मैसेज साफ होना चाहिए. हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए. किसानों, बेटी और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए. अन्नदाता किसानों को पिछले 22 वर्षों में जितना गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ, उससे कई गुना ज्यादा भुगतान पिछले 7 वर्षों में अन्नदाता किसानों के खाते में करवाने का काम किया गया है.