लखनऊ. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर डॉक्टरों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी चिकित्सकों को ‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस’ की बहुत-बहुत बधाई. कोरोना महामारी के दौरान जिस प्रतिबद्धता के साथ आप सभी ने मानव जीवन की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया, वह अत्यंत सराहनीय है. प्रभु श्रीराम आप सभी को सपरिवार स्वस्थ एवं दीर्घायु प्रदान करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महान चिकित्सक, प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी एवं राजनेता डॉ. बी.सी. रॉय की जयन्ती पूरे देश में नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनायी जाती है. यह दिन चिकित्सकों द्वारा की जा रही समाज सेवा के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है. सीएम योगी ने कहा कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था में चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. राष्ट्र निर्माण में चिकित्सकों के दायित्व से सभी अवगत हैं. कोरोना काल खण्ड में डॉक्टरों के योगदान के लिए हम सभी उनके आभारी हैं. हमारे चिकित्सकों ने फ्रण्टलाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. अपने प्राणों की परवाह न करते हुए चिकित्सकों ने एक-एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए निरन्तर कार्य किया.

इसे भी पढ़ें – सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, CM योगी ने फोन पर दी जन्मदिन की बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग, कठिन परिश्रम और असीम प्रयासों से प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली है. इसके बावजूद हमें यह याद रखना होगा कि हमारी लड़ाई एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ है. इसलिए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरतने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति को प्रभावी ढंग से जारी रखना होगा.

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India