अंकित मिश्रा, बाराबंकी. शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी में शिक्षक सम्मान और विकास पुरुष बेनीप्रसाद वर्मा अकादमी का शुभारंभ समारोह किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह व पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में उपस्थित जिले के तमाम महाविद्यालय एवं इंटर कालेज के शिक्षकों तथा पत्रकारों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. विकास पुरुष बेनीप्रसाद वर्मा अकादमी की संचलिका पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा की पुत्री श्रेया वर्मा ने कहा कि इस अकादमी के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा. समारोह को संबोधित करते हुए सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बेनीप्रसाद वर्मा ने अपने जीवन काल में क्षेत्र के गरीब किसान के बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत काम किया है.

उन्होंने कई महाविद्यालय और इंटर कॉलेजों की स्थापना की. अब उनका परिवार उसी दिशा में लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है. इसी कडी को आगे बढाने का काम उनकी पौत्री श्रेया वर्मा ने करते हुए बाबू जी के नाम से इस अकादमी की स्थापना की है. जिसमें क्षेत्र के गरीब किसान के बच्चे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होकर नाम रोशन करेंगे. पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा एवं उनकी पत्नी चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय की प्रबधंक सुधारानी वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के गरीब बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के शिक्षण प्रशिक्षण के लिए बडे शहरों को जाना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी मुश्किल होती थी. उनकी मुश्किलें दूर करने के लिए इस अकादमी की शुरुआत की जा रही है. जिसमें पहले सत्र में डेढ़ सौ बच्चों को नामांकित किया गया है.

इसे भी पढ़ें – जावेद अख्तर ने RSS की तुलना तालिबान से की, कहा- इसे समर्थन देने वालों को करना चाहिए आत्मचिंतन

इस कार्यक्रम को विधान परिषद सदस्य राजेश यादव, जैदपुर विधायक गौरव रावत और ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने भी सम्बोधित किया. इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य विजय कुमार यादव, मोहम्मद अहमद शहंशाह, मो इसराइल शहाब खालिद, पूर्व प्रमुख मौलाना असलम, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, मोहम्मद सबाह, शिवकुमार यादव, विनोद कुमार रावत सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रपंचायत सदस्य मौजूद रहे.

Read more – Tokyo Paralympic: Shooter Manish Narwal Brings India Another Gold