सहारनपुर. लखीमपुर खीरी के पीड़ित किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सहरानपुर में रोक लिया गया है. हरियाणा सहारनपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू पंजाब से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. पूरी टीम के साथ वह लखीमपुर खीरी जा रहे थे. लेकिन उन्हें सहारनपुर में रोक लिया गया है. यहां भारी संख्या में फोर्स तैनात है. सिद्धू को सहारनपुर हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक लिया गया है.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : मृतक पत्रकार के भाई ने कहा- किसानों के खिलाफ बयान देने का बनाया जा रहा दबाव

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्‍या के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस का मार्च शुरू किया. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने चेतावनी दी है कि अगर 8 अक्‍टूबर तक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

Read more – Steepest Rise in Petrol and Diesel Rates; LPG Hiked by Rs 15/cylinder