लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप भी शामिल है. मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप का आरोप है कि उन पर किसानों के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया जा रहा है.

बता दें कि रमन के परिजन शुरुआत से ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष और उसके साथियों पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. रमन के भाई ने कहा कि कुछ लोग उनसे किसानों पर दोष मढ़ने को कह रहे हैं. रमन के भाई पवन ने बताया, ‘मेरे पिता और मैंने सभी को एक ही बयान दिया कि रमन को केंद्रीय मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से कुचला गया और गोली मारी गई. लेकिन खुद मीडिया वाले और कुछ टीवी चैनलों के पत्रकार अब हमसे यह कहलवाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे किसानों ने पीट-पीटकर मारा जो कि वास्तव में हुआ नहीं है.

एक पत्रकार रणविजय सिंह ने पवन कश्यप का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि ‘लखीमपुर हिंसा में पत्रकार रमन की मौत हो गई. उनके भाई के मुताबिक गोदी मीडिया वाले पत्रकार की मौत में राजनीति कर रहे हैं. परिवार को धमकाया जा रहा कि वो किसानों के खिलाफ बोलें. ‘आज तक’ का नाम भी लिया है. सुनें.’

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : किसानों का कवरेज कर रहे पत्रकार को मंत्री के बेटे ने मारी गोली, परिजनों ने किया दावा

पवन ने आगे कहा, ‘मुझे अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. मुझे कहा गया था कि हमारी शिकायत को एक दूसरी एफआईआर के साथ अटैच करने की प्रक्रिया जारी है जो कि पहले से दर्ज की जा चुकी है. किसानों की एफआईआर में ही हमारी शिकायत भी जोड़ी जा रही है. पवन का कहना है कि ‘वे हमारे मुंह में शब्द घुसाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे किसानों ने पीट-पीटकर मारा. हमने कहा कि यह झूठ है, लेकिन इस पर राजनीति खत्म नहीं हो रही है.’

Read more – Steepest Rise in Petrol and Diesel Rates; LPG Hiked by Rs 15/cylinder