लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर जिले में बीते रविवार हुई हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप (32) घायल हो गए थे. घायल पत्रकार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रमन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे किसान आंदोलन में खबर कवरेज करने गए थे. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसका वीडियो रमन बना रहे थे. परिजनों ने मंत्री के बेटे ने रमन को वीडियो बनाते देखकर गोली मार दी.

पत्रकार रमन कश्यप के पिता रामदुलारे ने बताया कि ‘सांसद के बेटे आशीष मिश्रा और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे बेटे को मार दिया. शिकायत में आगे कहा, ‘जो लोग घटनास्थल पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि रमन संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तजिंदर सिंह विर्क का वीडियो इंटरव्यू कर रहा था, तभी काफिले की एक कार तेजी से उसकी ओर आई. चश्मदीदों ने रमन के पिता को बताया कि रमन ने उस कार के फुटेज भी लिए जो किसानों को रौंद रही थी, जिसकी वजह से मेरे बेटे को गोली मारी गई. फुटेज में कथित तौर पर गोलियों की आवाज भी है.

दाहिने हाथ पर गोलियों के निशान

रमन के भाई पवन ने बताया कि जब परिवार ने भाई के शव को देखा तो निश्चित रूप से कहा जा सकता था कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है. पवन ने बाताया, ‘उसके कंधे में खरोंच के निशान थे, सिर पर काफी चोट थी और सीने व दाहिने हाथ पर गोलियों के निशान थे. सोमवार सुबह जब रमन के शव को घर लाया गया तो परिजनों ने विरोध करते हुए उसके अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. एसडीएम के उनकी शिकायत पर ऐक्शन लेने के आश्वासन के बाद परिवार अंतिम संस्कार को राजी हुआ. अभी मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है.

पत्रकार के परिजनों ने की ये मांग

रमन कश्यप के परिवार वालों की यह मांग है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जल्द से जल्द हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जाए. साथ ही परिजनों ने सरकार से एक करोड़ मुआवजा और पत्नी की सरकारी नौकरी की मांग की है. मौजूदा वक्त में रमन के परिजन अपनी मांगों को लेकर निघासन चौराहे पर धरने पर बैठें हैं.

इसे भी पढ़ें – एक और वीडियो वायरल, किसानों को कुचलकर गाड़ी से उतरकर भाग रहा शख्स कौन ?

यह है पूरा मामला

बता दें कि यह घटना यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव बनवीरपुर जा रहे थे. जहां उनके काफिले को रुकना था, वहां किसान सुबह से ही काले झण्डे दिखा रहे थे. इसी बीच अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा काफिले के साथ घटना स्थल पर पहुंचते हैं, उसी दौरान रास्ते में आशीष मिश्रा और उनके साथ चल रही एक गाड़ी को किसानों ने रोक लिया. किसानों का आरोप है कि आशीष ने ड्राइवर से गाड़ी तेज करने को कहा और गाड़ी के सामने किसान खड़े थे. आरोप है कि आशीष की गाड़ी किसानों को रौंदते हुए घटना स्थल से गुजरती है, जिसमें चार किसान सहित नौ लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद जगह-जगह इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.

Read more – 18,346 Infections Logged; Kerala Records Declining COVID Graph