कानपुर. अपने देवर द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकार एक विधवा ने घर पर अपने बच्चे को जन्म दिया. यहां के भीतरगांव सीएचसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे यह कहकर घर वापस जाने के लिए कहा कि डिलीवरी में अभी समय है. घंटों बाद पीड़िता ने घर में ही बच्चे को जन्म दिया.
साध थाना प्रभारी सतीश राठौर ने संवाददाताओं से कहा, “पीड़िता के ठीक होते ही उसका बयान दर्ज कर लिया जाएगा.” इसके साथ ही डीएनए जांच की प्रक्रिया भी की जाएगी. विधवा ने अपने देवर पर पिछले कई महीनों से उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी जिसके बाद 4 सितंबर को साध पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें – पत्नी के साथ घर में सो रहा था सरकारी अधिकारी, बदमाशों ने धारदार हथियार से दोनों को उतारा मौत के घाट
हालांकि आरोपी देवर की गिरफ्तारी अभी बाकी है. सूत्रों ने बताया कि पति की मौत के बाद विधवा अपने तीन बच्चों के साथ घर में रहती थी. देवर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और पुलिस के पास जाने पर उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी.