रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में मर्यादा तोड़ने वाला मामला सामने आया है, जहां विजय पाल नामक युवक अपनी सगी चाची से पिछले पांच साल से प्रेम संबंध (Aunty Bhatija Love) में था। परिजनों ने जब इस रिश्ते को नकारा तो विजय ने ज़हर खाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि चाची ने विजय को अपने जाल में फंसा रखा था और उससे पैसे तक खर्च करवाए। विजय के माता-पिता अब चाची पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैंने इससे तीन बार शादी की
मृतक विजय पाल की मां ने कहा कि बीते पांच सालों से विजय अपनी सगी चाची के प्रेमजाल में उलझा हुआ था। इस दौरान उसकी चाची ने उसे अपने वश में कर लिया था। जिसके चलते विजय न किसी की बात सुनता था और न ही समाज की परवाह करता था। विजय अपने कमाए हुए (Aunty Bhatija Love) सारे पैसे उसी के ऊपर उड़ा देता था। मृतक की मां का कहना कि चाची अक्सर विजय को घर से बुलाकर ले जाती थी, उसे काम करने की बजाय अपने लिए खर्च कराती थी। विजय कहता था कि मैंने इससे तीन बार शादी की है और डेढ़ लाख रुपये इसमें लगे है।
READ MORE: बस यही देखना बचा था..! 4 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का भूत, पति को छोड़कर 18 साल के प्रेमी संग हुई फरार, फिर…
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं पिता का कहना है कि रविवार रात को विजय घर आया और पीछे की झोपड़ी में सो गया। फिर अगले दिन सुबह उसकी चाची पीछे के रास्ते से आई और विजय को उठा ले (Aunty Bhatija Love) गई। शाम को जब वह लौटे तो विजय ने जहर खा लिया था। विजय के पिता ने भावुक होते हुए कहा कि जो कुछ हुआ, भगवान जाने, लेकिन उसने मरने से पहले कहा कि यह मेरी है, जब तक वो नहीं जाएगी, मैं अस्पताल नहीं जाऊंगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक