कानपुर. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके व उनके दर्जन भर सहयोगियों के 18 खातों को सीज कर दिया है. इन्ही सीज किए गए खातों में दो खाते कानपुर के निकले हैं. जिनमें लगभग ढ़ाई करोड़ रुपए की रकम जमा होने की बात कही जा रही है. इन दोनों खातों में एक खाता हर्षिता श्रीवास्तव के नाम तो दूसरा खाता नर्बदा श्रीवास्तव के नाम पर चल रहा था.
शुक्रवार को क्राईम ब्रांच मुंबई के निर्देश के बाद खाते सीज कर दिए गए. हर्षिता का खाता बर्रा की पंजाब नेशनल बैंक में था तो दूसरी यानि नर्बदा का खाता कैंट की भारतीय स्टेट बैंक में खुला था. हर्षिता के बर्रा स्थित बैंक खाते में दो करोड़ 32 लाख 45 हजार 2 सौ 22 रुपए और नर्बदा के खाते में 5 लाख 59 हजार 151 रुपए जमा पाए गये थे. इन दोनों खातों और जमा रकम को सीज कर दिया गया है. इसी के साथ राज कुंद्रा का कानपुर कनेक्शन भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें – Pornography Case में Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कही यह बात …
बताया जा रहा है कि ये लोग राज कुंद्रा के पोर्न एप हॉटशॉट्स के सब्सक्राइबर बढ़वाते थे. लेकिन इतनी लंबी रकम होने का कयास या भी लगाया जा रहा है कि यह लोग मॉडलिंग के नाम पर या पोर्न फिल्मों में काम करने के नाम पर लड़कियों को फंसाने का काम करते थे.
Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक