लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना बेकाबू हो गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के मामले 6 हजार के पार हो गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है.
राजधानी लखनऊ में नाईट कर्फ्यू
8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रत्येक दिन रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. मौजूदा हालात को देखते हुए 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु को लाने ले जाने पर छूट रहेगी. वहीं दिन में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा.
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी. नाइट शिफ्ट के सरकारी-अर्ध सरकारी कार्मिक व आवश्यक वस्तुओं-सेवाओं में निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ-जा सकेंगे. हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा.
वाराणसी में रात्रि कर्फ्यू
वाराणसी जनपद में कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत महामारी अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 8 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे. रात्रि 9 बजे से सुबह तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा. चिकित्सा, नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़ कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग संस्थान बंद किए जाएंगे. केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय मे विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी.
पारिवारिक सामाजिक आयोजनों और पारंपरिक धार्मिक आयोजनों को छोड़ कर 5 व्यक्तियों से अधिक लोगो के राजनैतिक, सामाजिक और अन्य सभी कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी पार्क, स्टेडियम आदि सुबह और शाम कुछ घंटे ही खुलेंगे. दूध, सब्जी मंडी, दवा की दुकानों के लिए रियायत रहेगी. यात्रियों का, रात्रि शिफ्ट के कर्मचारियों और मालवाहक गाड़ियों के आवागमन हेतु भी रियायत रहेगी.
कानपुर में भी नाईट कर्फ्यू
कानपुर में भी बढ़ते कोरोना के संक्रमण के मामले को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है. जिलाधिकारी कानपुर नगर ने 8 अप्रैल से रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें – एक दिन में कोरोना से संक्रमित 6,023 नए मामले, 31,987 कोरोना के एक्टिव केस
प्रयागराज में रात्रि प्रतिबंध
प्रयागराज में बीते 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिलाधिकारी ने रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. जरूरी सेवाओं को ही इस दौरान छूट मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – Corona Horror: New Zealand Denies Entry to India Travellers Amid the Spike; Reports Fresh Infections After 40 Days