विक्रम मिश्र, लखनऊ. निषाद पार्टी मछुआ और अन्य समाज को जोड़ने के लिए आज से रथयात्रा करेगी. ये यात्रा शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ से शुरू होकर दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में इसका समापन होगा. इस यात्रा को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मछुआ समाज को मुख्यधारा में जोड़ने और निषाद पार्टी की सदस्यता अभियान है. आज से संवैधानिक अधिकार रथयात्रा निकाली जा रही है, जिससे समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें- केशव प्रसाद मौर्य की…संभल जाने से रोकने से भड़के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए दिया बड़ा बयान
रथयात्रा के साथ शक्ति परीक्षण
बता दें कि, निषाद पार्टी की तरफ से 2027 के लिए एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें निषाद पार्टी की तरफ से 27 के खेवनहार का नारा दिया गया था. जिसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी अनबन की खबरें भी खूब आई थी. फिर निषाद पार्टी ने उप चुनाव में भी मंझवा और कटेहरी सीट पर दावेदारी पेश किया था, जिसको भाजपा ने सिरे से खारिज कर दिया था. अब निषाद पार्टी की ये रथयात्रा को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि प्रदेश भाजपा के साथ निषाद पार्टी का तालमेल कुछ बेहतर नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री सरकारी कार्यक्रमों में नदारद ही दिख रहे थे.
गोरखपुर से आते है संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी उसी गोरखपुर से आते हैं, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाता है. जबकि, संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य मंत्री हैं और उनके पुत्र गोरखपुर की चौरी चौरा सीट से विधायक हैं. हालांकि, उनके एक पुत्र भाजपा के सिंबल पर संतकबीर नगर से लोकसभा चुनाव में लड़े थे, लेकिन हार गए थे. ऐसे में इस रथ यात्रा के ज़रिए निषाद पार्टी अपने सहयोगियों को बड़ा संदेश देने की कोशिश में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें