लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई फैसले लिए हैं. सीएम योगी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी धर्म स्थलों में एक बार में पांच से अधिक लोग प्रवेश न करें.
धर्म स्थलों के अलावा बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सुरक्षित दूरी का पालन कराया जाए. प्रदेश में 14 अप्रैल से नवरात्र जबकि 13 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने की उम्मीद है. इन पर्वों को देखते हुए मुख्यमंत्री के इस फैसले को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के पास बेहतर संसाधन और अनुभव है. कोविड प्रबंधन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए. एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र सभी जिलों में स्थापित किए गए हैं. जिनका उपयोग महामारी से निपटने के लिए बेहतर और प्रभावी ढंग से किया जाना चाहिए.
धर्म स्थलों में 05 से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में व्यापारियों से संवाद बनाकर उनका सहयोग लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 10, 2021
इसे भी पढ़ें – लखनऊ में कोरोना जांच और इलाज की हालत खराब, कई बड़े अस्पतालों की ओपीडी ठप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कंटेनमेंट जोन्स में मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित की जानी चाहिए. इसके अलावा, कंटेनमेंट जोन्स में नागरिकों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सिस्टम का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई की निगरानी एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र के माध्यम से की जानी चाहिए. उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया और कहा कि कंटेनमेंट जोन में मूवमेंट नियंत्रण के लिए निगरानी समितियों की मदद ली जानी चाहिए.