लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से नया प्रस्ताव आया है. अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और बैग देने के बजाय इसे खरीदने के लिए नकद राशि अभिभावकों के बैंक खाते में हस्तांतरित कराने की तैयारी है.
अभिभावकों को 1100 रुपए देने की तैयारी की जा रही है. शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में सैद्धांतिक सहमति बनने के बाद कैबिनेट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. पहले स्कूल से निःशुल्क सामग्री मिलती थी, लेकिन अब विद्यार्थियों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए यह तयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़े- अपडेट : नक्सल मुठभेड़ में 8 जवान शहीद, 30 घायल, 15 लापता, पीएम मोदी-शाह ने जताया दुख
शिक्षा विभाग अब सीधे नगद देने की तैयारी में जुटा हुआ है. प्रत्येक विद्यार्थी को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए, बैग, स्वेटर, जूते-मोजे के करीब 500 रुपए प्रति विद्यार्थी मिलेंगे. यही वजह है कि शासन ने अभी तक इन सामग्री के टेंडर करने की अनुमति नहीं दी है. गौरतलब है कि परिषद के 1.60 करोड़ विद्यार्थियों को प्रति वर्ष यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, बैग और स्वेटर निशुल्क दिए जाते हैं.
Read More : Raipur: Shops to be close at 6pm; strictness will be increased in night curfew; Collector issues new SOPs
बीते चार वर्षों में समय पर राशि उपलब्ध कराने के बाद भी विभागीय स्तर पर लेटलतीफी के चलते यह विद्यार्थियों को समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. खराब गुणवत्ता की भी शिकायतें मिलती हैं. इसे देखते हुए नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी है.