कानपुर देहात. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग ने दो दिवसीय यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण का शुभारंभ किया. इस शपथ ग्रहण में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए दोनों दिन दो चरणों निर्वाचन आयोग का कोरम पूरा करने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाने की योजना पंचायती राज विभाग ने तैयार की. इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में आज दो चरणों में कोरम पूरा करने ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से सीडीओ सौम्या पाण्डेय की निगरानी में शपथ दिलाई गई.
कानपुर देहात के 10 ब्लाकों के 618 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियुक्त किया. जिनके माध्यम से 10 ब्लाक मुख्यालयों में कोरम पूरा करने वाले 204 ग्राम प्रधानों को दो चरणों मे शपथ दिलाई गई. जिसमें अकबरपुर, सरवनखेड़ा ब्लाक के 12-12, राजपुर के 14, डेरापुर के 16, झींझक के 21, अमरौधा के 23, मलासा और संदलपुर के 25-25, रसूलाबाद और मैथा के 28-28 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई. सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने पूरी शपथ ग्रहण कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से निगरानी रखी और समय-समय आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें – काला दिवस : किसानों ने काले झंडे दिखाकर तीनों कृषि कानूनों का किया विरोध
साथ ही सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने शपथ ग्रहण करने वाले ग्राम प्रधानों को कोविड़ महामारी को देखते हुए गांव में साफ सफाई युद्ध स्तर पर करवाने और वैक्सिनेशन में सहयोग करने की अपील भी की. वहीं जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भी शपथ ग्रहण करने वाले नव निर्वाचित प्रधानों को शुभकामनाएं दी. साथ ही महामारी में शासन और प्रशासन का सहयोग करने और वैक्सिनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के साथ लोगों को जागरूक करने की भी अपील की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours