लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की. राजभर ने मुलाकात के बाद कहा कि पार्टी जो मजबूत सीटें हैं उसपर पार्टी काम कर रही है. प्रदेश में अमन शांति रखने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ बीजेपी प्रदेश में बनाई गई, वो सब कुछ नहीं हुआ. दाल 200 रुपए में बिक रही है. अब महंगाई से निजात दिलाने के लिए भागीदारी मोर्चा बनाया गया है. जो भी इस संकल्प से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों का रिजर्वेशन लूट लिया. 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा सरकार बना रही है.
वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केशव प्रसाद मौर्य के कार सेवक बयान पर कहा कि हम उनसे कहेंगे गंगा से जो लाशे बह रही हैं और जो लोग कोरोना में प्रदेश में मारे हैं उनके नाम पर सड़कें बनाए. मोहन भागवत कहते हैं सबका डीएनए एक है. दिग्विजय भी डीएनए पर बोलते हैं. दिग्विजय जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को डुबाते हैं. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम माइनोरिटी का लिटरेसी रेट उत्तर प्रदेश में इतना कम है तो क्या उसका जिम्मेदार ओवैसी है? ड्रॉपआउट की संख्या मुस्लिम में ज्यादा है तो क्या इसका जिम्मेदार ओवैसी है? क्यों ग्रेज्यूशन का परसेंट मुस्लिम का 2 परसेंट है?
उन्होंने कहा कि अब राजनीति चलेगी विकास की, अब राजनीति चलेगी इंसानों की जान बचाने की, अब राजनीति चलेगी की किसकी वजह से कोरोना में इतनी मौतें हुई और कितने लोगों की लाशे नदियों में बही. योगी सरकार का कंप्लीट फेल्योर प्रदेश ने देख लिया. लोग नहीं भूलेंगे की कितने लोगों की कपरोना से मौतें हुई. बिहार में हम 20 सीट लड़े और 5 जीते और 15 हारे, जिसमे 9 जीती लेफ्ट पार्टी और फिर एनडीए, तो किस तरह एआईएमआईएम ने वोट काटे?
इसे भी पढ़ें – असदुद्दीन ओवैसी ने UP विधानसभा चुनाव को लेकर किया खुलासा, जानें कितने सीट पर लड़ेंगे चुनाव, किस पार्टी से करेंगे गठबंधन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक