लखनऊ. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पेश कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे. पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है. वहीं गठबंधन को लेकर ओवैसी ने कहा कि हम ओमप्रकाश राजभर की ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ के साथ हैं. इसके अलावा ओवैसी ने यह भी लिखा कि हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें – मायावती ने AIMIM के साथ चुनाव लड़ने के अटकलों को बताया भ्रामक, कहा- यूपी में BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

हालांकि पिछले दिनों ओवैसी की पार्टी के सीनियर नेता शौकत अली ने कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी या फिर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन होता है तो भारतीय जनता पार्टी को जीतने से रोका जा सकता है.

Read more – PM Meets Yogi Adityanath: “Ayodhya a City By and For Every Indian”