अलीगढ़. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के चीफ असुदुद्दीन ओवैसी ने कंगना के विवादित बयान पर सवाल उठाते हुए बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कंगना के बयान को मुस्लिमों से जोड़ दिया. कंगना रनौत के बयान पर ओवैसी ने कहा कि अगर किसी मुस्लिम ने यह कहा होता तो यूपी पुलिस घुटने पर गोली मारकर उसे जेल भेज देती. उनका एनकाउंटर कर दिया जाता.

एआईएमआईएम के चीफ असुदुद्दीन ओवैसी अलीगढ़ के महेशपुर क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुचें थे. इस दौरान ओवैसी ने राजनितिक दलों पर जमकर निशाना साधा और कंगना रनौत के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा और खासकर यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश आया नहीं हूं बल्कि बुलाया गया हूं. उत्तर प्रदेश में मुसलमानों पर जुल्म की इंतहा ना होती और यहां की सरकारें बिना भेदभाव सियासत कर रही होती तो मुझे यहां आने का कोई शौक नहीं था. मैं भी हैदराबाद के चबूतरों पर ईरानी चाय का लुफ्त उठाकर खुश रहता. अब मैं उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में घूम-घूम कर मुसलमानों को एकत्रित करने का कार्य करूंगा.’

असुदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘वह क्वीन है और आप किंग है लेकिन आप कुछ नहीं करेंगे. बाबा ने इंडिया-पाकिस्तान टी 20 मैच के बाद टिप्पणी करने वालों को देशद्रोह के आरोप में जेल में डालने की धमकी दी थी.’ ओवैसी ने कहा कि यह सब कुछ संविधान के खिलाफ है. अमित शाह को मुसलमानों का नाम लिए बिना नींद नहीं आती.