लखनऊ। प्रदेश सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. यहां कानून व्यवस्था को बेहतर है. योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में राज्य में किए गए पुलिस रिफार्म और अपराधियों के खिलाफ लिए गए एक्शन को इसकी वजह बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दंगा न होने के पीछे सबसे प्रमुख कारण ये है कि राज्य में पुलिस रिफार्म हमारी सरकार ने किए है. लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया. पूर्व की सरकारों ने यह नहीं किया था. पुलिसकर्मियों के लिए आवास बनवाए. ई-प्रसिक्यूशन प्रणाली लागू की, ऐसा करने वाला यूपी पहला राज्य है. अपराधियों के खिलाफ लिए गए एक्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 12,032 अभियोग पंजीकृत हुए और 37,511 अभियुक्त गिरफ्तार हुए. अपराधियों की लगभग 1,000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई और ध्वस्तीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें – योगी सरकार के चार वर्ष पूरे, जाने क्या है विकास पुस्तिका में
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016-17 की तुलना में वर्ष 2019 में डकैती में 65.72 प्रतिशत, लूट में 66.15 प्रतिशत, हत्या में 19.80 प्रतिशत, बलवा में 40.20 प्रतिशत और बलात्कार की घटनाओं में 45.43 प्रतिशत की कमी आई है. सरकार ने महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया. विगत चार वर्षो में प्रदेश में 59 नए थाने, 29 नई चैकियां, 4 नए महिला थाने, आर्थिक अपराध के 4 थाने, विजलेंस के 10 थाने, साइबर क्राइम के 16 थाने और अग्नि शमन के 59 थाने बनाए गए हैं. प्रत्येक मंडल में साइबर थाना स्थापित करने और 18 नई विधि विज्ञानं प्रयोगशाला स्थापित करने का आदेश भी दिए जाने का मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के सभी 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क भी स्थापना की गई है.
ये भी पढ़ेः Uttar Pradesh: CM Deploys Forces to Detain COVID Spread the State; Issues Guidelines