लखनऊ. देश में बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा किया जा रहा है. सरकार ने रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ा दी है. रसोई गैस के दाम 15 दिनों में दूसरी बार बढ़ा दिए गए हैं. अबकी, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ाई गई है. पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, ‘मोदी सरकार ने आमजन का ‘तेल’ निकाल दिया और ‘गैस’ भी. प्याज खाती नहीं, खाना बनाती नहीं इसलिए महंगाई का वित्तमंत्रीजी पर असर नहीं. ये है देश का #Jio लूट मॉडल- पहले इंटरनेट फ्री,बाद में लूटते रहो. गरीब को गैस कनेक्शन फ्री दो, फिर दाम बढ़ाते जाओ अर्थात धोखे से लूटो.
बता दें कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए इन दामों के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 884 रुपए हो गया है. इससे पहले 18 अगस्त को भी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा किया गया था. मोदी सरकार द्वारा हर महीने कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के चलते रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी को भी खत्म कर दिया गया है. साल 2020 तक सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा कर सब्सिडी खत्म कर दी थी. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतें दोगुनी हो चुकी है. जो रसोई गैस साल 2014 में 410 रुपए की थी. आज वो 884 रुपए हो चुकी है.
मोदी सरकार ने आमजन का ‘तेल’ निकाल दिया और ‘गैस’ भी।
प्याज खाती नहीं,खाना बनाती नहीं इसलिए महंगाई का वित्तमंत्री जी पर असर नहीं।
ये है देश का #Jio लूट मॉडल- पहले इंटरनेट फ्री,बाद में लूटते रहो।
गरीब को गैस कनेक्शन फ्री दो, फिर दाम बढ़ाते जाओ अर्थात धोखे से लूटो।#LPGPriceHike
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 1, 2021
इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत का दावा- यूपी चुनाव से पहले भाजपा किसी बड़े हिंदू नेता की करवा सकती है हत्या
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने देश में हो रहे हिंसा को लेकर ट्वीट कर कहा कि रिक्शे वाला, चूड़ीवाला, डोसा वाला, मेहदी वाला, मंदिर में पानी पीने वाला, लारी के पीछे घिसटता आदिवासी, जैसी घटनायें एक बात तो दर्शाती हैं कि… ‘जब सत्ता ही खून की प्यासी हो जाए तो कैसे संभलेगा, ये देश’?
रिक्शे वाला, चूड़ीवाला, डोसा वाला, मेहदी वाला, मंदिर में पानी पीने वाला,लारी के पीछे घिसटता आदिवासी, जैसी घटनायें एक बात तो दर्शाती हैं कि…
‘जब सत्ता ही खून की प्यासी हो
जाए तो कैसे संभलेगा,ये देश’?— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 1, 2021
Read more – LPG Prices Increased, Domestic LPG costs ₹25 More
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक