लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होने की वजह से योगी सरकार ने 1 जुलाई से 1 से 8 तक की कक्षा के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इन स्कूलों को खोल दिया जाए, लेकिन फिलहाल स्कूल में बच्चों को आने की अनुमति नहीं होगी.

विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए अपने अध्यापकों-कर्मचारियों को जरूरत के अनुसार बुला सकेंगे. यूपी सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति तो दी है लेकिन स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया है. इससे पहले यूपी में 30 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में आज से खुले सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा- बच्चे नहीं शिक्षक जाएंगे स्कूल…

बता दें कि यूपी में सभी सरकारी, गैर सरकारी, परिषदीय आदि विद्यालयों में कोरोना काल की शुरुआत से ही सभी शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है. हालांकि बीच में कुछ दिनों तक स्कूलों में अभिवावकों की सहमति से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आने की इजाजत दी गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने पर ये आदेश भी रद्द कर दिया गया था.

Read more – India Reports 62,224 New cases; Over 1 lakh Recoveries in 24 hours