लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सिरफिरे युवक का तांडव देखने को मिला. अपने आप को रसूखदार बताने वाला युवक पुलिस से हाथापाई पर उतर गया. युवक पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए देख लेने की बात भी कही.

वीडियो में कमिश्नरेट पुलिस से झड़प करते हुए युवक दिखाई दे रहा है. मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के अटल चौक का है जहां पर नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए हजरतगंज थाने की पुलिस व ट्रैफिक में लगे सब इंस्पेक्टर ने रॉन्ग साइड से आ रहे बिना मास्क के युवकों को रोका. रोकने पर सिरफिरा  युवक मारपीट पर उतर आया. बड़ी-बड़ी धमकियां देते हुए सिरफिरा युवक कमिश्नरेट पुलिस को चैलेंज करता रहा. वहीं कमिश्नरेट की पुलिस लगातार युवक को समझा रही थी. इसके बावजूद भी अपने आप को रसूखदार बताते हुए देख लेने की बात कही.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

ऐसे में हजरतगंज इंस्पेक्टर को स्वयं मौके पर पहुंचना पड़ा. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें