चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रेलवे प्लेटफार्म पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ते समय इग्लोमेट फार्मा कंपनी के मैनेजर का पैर फिसल गया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

इग्लोमेट फार्मा कंपनी के मैनेजर की मौत

बताया जा रहा है कि कर्वी से कानपुर वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने युवक को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया। जहां, प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

READ MORE : परमिशन का इंतजार खत्म : मसूद गाजी की दरगाह पर लगेगा जेठ मेला, कोर्ट ने कहा- धार्मिक आयोजनों में हस्तक्षेप न करें

पुलिस ने बताया कि मृत युवक इग्लोमेट फार्मा कंपनी के मैनेजर के रूप में तैनात था। उसके कंपनी के लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसका नाम और पता मिल सके। पता मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।