UP BJP President Election: यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के मौजूद रहे। कई दिनों के सियासी अटकलों के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा को आखिरकार उसका नया अध्यक्ष मिल चुका है। केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार के सांसद पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।

सीएम योगी बने प्रस्तावक

जी हां नामांकन का समय खत्म हो गया है। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के अलावा किसी नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में अब केवल औपचारिक ऐलान बाकी है। कल पंकज चौधरी के नाम का औपचारिक ऐलान होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम के अलावा स्मृति ईरानी, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना पंकज चौधरी के प्रस्तावक रहे।

मंत्री स्वतंत्र देव ने दिया था हिंट

बता दें कि इस पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर मंत्री स्वतंत्र सिंह देव ने हिंट देते हुए कहा था कि भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। वे अपने समाज में भी लोकप्रिय हैं और उन्होंने पार्टी में भी काफी (UP BJP President Election) परिश्रम किया है, वे 7 बार सांसद रहे हैं, उन्होंने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। पार्टी को बहुत लाभ होगा। चयन होने के बाद हम नाम बताएंगे।

READ MORE: Census 2027 के लिए 11,718 करोड़ का बजट मंजूर, सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार, देश में पहली होगी डिजिटल जनगणना

चौधरी सात बार के सांसद

आपको बता दें कि पंकज चौधरी महराजगंज से सात बार के सांसद रहे है। केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। उनकी गिनती बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता के रूप में होता है। ओबीसी समाज में उनकी तगड़ी (UP BJP New President) पकड़ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।

सीएम योगी ने शेयर की तस्वीर

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज ‘संगठन पर्व’ के अंतर्गत भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद हेतु केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन समारोह में उपस्थित रहा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें