लखनऊ. इंदिरागांधी प्रतिष्ठान जुपिटर हाल गोमती नगर लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रदेश स्तरीय सांगठनिक बैठक हुई. इसमें बतौर मुख्यातिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए बूथ स्तर तक के तैयारियों की गहन समीक्षा की. इसके बाद विधानसभावार प्रत्येक बूथों पर सुनियोजित सांगठनिक कार्य के लिए प्रमुख पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी देने के साथ ही प्रगति की मानिटरिंग के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को नियुक्त किया.
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आंधी चल चुकी है. प्रदेश की जनता भाजपा राज में कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, बलात्कार, हत्या, महिलाओं के साथ बढ़ते हुए आपराधिक वारदात, किसानों की हत्या, बेलगाम कानून व्यवस्था, ठोको व्यवस्था को लेकर जहां भारी रोष व्याप्त है, वहीं धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर भाजपा की कुटनीति को आम जनमानस समझ चुका है. भाजपा द्वारा लगातार झूठे वादों से जनता परेशान और मंहगाई से त्राहिमाम हो चुकी है.
राजभर ने कहा कि आम जनमानस झूठ और नफरत की राजनीति से तौबा कर शिक्षा, रोजगार एवं भाईचारा की सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. जिसका आगाज़ सुभासपा-सपा गठबंधन के पहली ऐतिहासिक हलधरपुर, मऊ की महापंचायत से हो चुका है. दिन प्रतिदिन गठबंधन का बढ़ता हुआ कारवां और जनता का जोश देखकर भाजपा की नींद उड़ी हुई है. प्रदेश की जनता अब किसी भी लालच व बहकावे में न आकर सत्ता परिवर्तन का आगाज़ कर चुकी है. भाजपा के कुकृत्यों का मुकदमा जनता की अदालत में फाईनल दौर में है जिसका परिणाम जल्द ही सामने होगा. राजभर ने कहा कि योगी नें अपना काला सांड छोड़ दिया है, लाल-पिला गठबंधन की सरकार बनने पर इन सांडों की बीमारी को समाप्त करेंगे.
कार्यक्रम के व्यवस्थापन के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में अपने संबोधन में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व राज्य मंत्री डा. अरविंद राजभर ने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों का स्वागत और आभार व्यक्त करने के साथ ही सबको सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा कि अपने कर्मों के अनुरूप अपनी दुर्दशा से घबराई भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश कर सकती है. इसके लिए हम सबको पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा और अपने लोगों को भी जागरूक करना होगा. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर, राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी, सालिक यादव, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पतिराम राजभर, प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी, दिनेश पासवान, फकरे आलम आदि शामिल हुए.