बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पेट्रोल विवाद में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर दी गई। मैनेजर ने बोतल में पेट्रोल देने से मना किया तो 2 बाइक सवार बुरी तरह भड़क गए और पेट्रोल पंप मैनेजर को 4 गोलियां मार दी। घायल मैनेजर राजू शर्मा को आनन फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मैनेजर की गोली मारकर हत्या

यह पूरा मामला जिले के सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे के पास का है। जहां, जौली गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो हथियारबंद बदमाश बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बोतल में पेट्रोल भरवाने की मांग की। मैनेजर ने सरकारी नियमों और सुरक्षा कारणों की वजह से बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया।

READ MORE : UP WEATHER UPDATE : यूपी वासियों को प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में हो सकती है बारिश

बोतल में पेट्रोल देने से किया था इनकार

मैनेजर ने जब बोतल में पेट्रोल देने से इनकार किया तो बदमाश भड़क गए और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ बहस कर लगे। मैनेजर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। मामला इतना बढ़ा कि बदमाशों ने राजू शर्मा पर चार गोलियां चला दीं। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।

READ MORE : हत्यारों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजरः 200 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की गई कार्रवाई, किसान नेता, बेटे और भाई को सुलाई थी मौत की नींद

घटना की सूचना मिलते ही SP सिटी व CO समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचे। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पेट्रोल पंप में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है । फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें