Fatehpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुंदापुर मोड़ पर शनिवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पिकअप क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रही अमूल दूध की खाली कैरेट लदी पिकअप हाईवे पर खड़े ट्राले से तेज रफ्तार में जा टकराई।

एंबुलेंस से पीएचसी गोपालगंज भेजा

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा ट्राले में धंस गया। हादसे में क्लीनर श्याम नारायण सिंह (53 वर्ष), निवासी विश्व बैंक नगर, कानपुर की मौके पर ही मौत (Fatehpur Road Accident) हो गई। उनकी पहचान जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। वहीं, चालक को गंभीर हालत में एनएचएआई एंबुलेंस से पीएचसी गोपालगंज भेजा गया।

READ MORE: ‘सॉरी बाबा, मैं बुढ़ापे में आपका…’, बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक का शव करीब एक घंटे तक पिकअप में फंसा रहा, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना पर थाना प्रभारी शैलेश सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्य कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर खड़े ट्रकों के कारण (Fatehpur Road Accident) हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी स्थान पर नवंबर 2024 में भी खड़े ट्रेलर से बारातियों की बस टकराई थी, जिसमें चार लोगों की मौत और 13 लोग घायल हुए थे।