पीलीभीत. 3 खालिस्तानी आतंकी को ढेर करने के बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. आतंकियों के होटल में एंट्री करने का CCTV फुटेज सामने आया है. तीनों आतंकी फर्जी आधार कार्ड के जरिए होटल हरजी के कमरे नंबर 105 में रुके थे. पुलिस के 12 जवानों ने होटल के कमरे को खंगाला है. सीसीटीवी फुटेज में 3 आतंकियों के साथ एक युवक भी दिखाई दिया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘समझदार मुसलमान खुद छोड़ देंगे तो…,’साक्षी महाराज का विवादित बयान, जानिए BJP सांसद ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात
बता दें कि 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में पंजाब के गुरदासपुर के पुलिस चौकी में बम फेंकने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीन 3 खालिस्तानी आतंकी बुरी तरह घायल हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…
यूपी और पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त रुप से कार्रवाई की. खालिस्तानी आतंकियों के कब्जे से 2 AK-47, 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई. खालिस्तानी आतंकियों की पहचान कलानौर के अगवान गांव के 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, कलानौर के निक्का सूर निवासी जसन प्रीत सिंह और कलनौर निवासी 25 वर्षीय गुरविंद सिंह के रुप में हुई.
मुठभेड़ के दौरान पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय, एस आई अमित सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, एसएचओ पूरनपुर, SI ललित कुमार, एस आई सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल जगवीर, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह, एसएचओ अशोक पाल समेत पंजाब पुलिस की टीम शामिल थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें