लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे पड़े तो इसे सपा से जोड़कर भाजपा दुष्प्रचारित कर रही थी. अखिलेश ने कहा कि सपा का पीयूष जैन से कोई संबंध नहीं है. यह तो भाजपा के ही कारोबारी है. सरकार पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना चाह रही थी, लेकिन गलती से पीयूष जैन के ठिकाने पर छापेमारी हो गई.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मार दिया है. सरकार पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना चाह रही थी, लेकिन पीयूष जैन के यहां गलती से छापेमारी हो गई. भाजपा ने भूल से अपने ही आदमी के यहां छापा मारी है. इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी में मिले अकूत संपत्ति से अखिलेश यादव ने किनारा करते हुए कहा कि उनका संबंध सपा से नहीं बल्कि बीजेपी से है. अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर के जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ा है उसका संबंध सपा से नहीं, बल्कि बीजेपी से भी है.

इसे भी पढ़ें – BJP की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां जनता का संदेश, 2022 में भाजपा साफ, सपा ने साधा निशाना

यादव ने कहा कि पीयूष जैन के यहां छापा पड़ने पर सुबह मीडिया पर चल रहा था कि समाजवादी पार्टी के कारोबारी के यहां छापा पड़ा. इसके बाद दोपहर तक आते-आते जागरूक पत्रकार समझ गए कि सपा से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यह छापे ने नोटबंदी और जीएसटी की पोल खोल दी है. नोटबंदी और जीएसटी से कालाधन पर कोई कमी नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें – साइकिल चालक की हादसे में मौत पर मिलेगा इतने लाख का मुआवजा, अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा

बता दें कि कानपुर और कन्नौज का मशहूर इत्र कारोबारी पीयूष जैन अब गोल्ड स्मगलिंग केस में फंसता दिख रहा है. पीयूष जैन के घर से बरामद सोने की ईंटों को लेकर एजेंसी को शक है कि इनकी तस्करी की गई है. जीएसटी इंटेलिजेंस को शक है कि पीयूष जैन के घर से जो 23 किलो सोने की ईंट या बिस्किट बरामद हुए हैं, वे दुबई से आए हैं. इसलिए पीयूष जैन की अकूत संपत्ति के तार गोल्ड स्मगलिंग से भी जुड़े होने का शक पैदा हो गया है. बता दें कि बीते 6 दिनों से जारी रेड में पीयूष जैन के घर से करीब 200 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए हैं, वहीं 23 किलो सोना मिला है. पीयूष जैन पर कर चोरी का आरोप है और अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Read also – PM Modi Launches Blockchain-based Degree Transfer Technology