वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया. इस अवसर पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वालों का पीएम मोदी ने सम्मान किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने मजदूरों और कर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर-हर महादेव बोलकर संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि काशी कोतवाल के चरणों में प्रणाम. काशी की जनता के सहयोग से शुभ घड़ी आई. काशी में प्रवेश करते ही सभी बंधनों से मुक्ति मिल जाती है. आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है. काल भैरव से देश की सुरक्षा की प्रार्थना है. आज का दिन ऊर्जा से भरा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन एक नया इतिहास रच रहा है. आज मां गंगा बहुत प्रसन्न हुई होंगी. कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिक भाइयों का आभार. काशी में सिर्फ एक ही सरकार है. जिनके हाथ में डमरू है उन्हीं की सरकार है. ये सिर्फ भवन नहीं सनातन धर्म का प्रतीक है.