लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लखनऊ के ज्यूपिटर हाॅल पहुंचे. मंच पर सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी और कहा, भारत की सफलता दुनिया देख रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लखनऊ आता हूं तो अवधी क्षेत्र की विशिष्टया दिखाई देती हैं. डिफेंस एक्सपो में पूरे यूपी के लोग आए. यूपी के विकास से जुडी योजनाओ का लोकार्पण-शिलान्यास किया गया. देश मे पीएम आवास योजना मे 80% मालिकाना हक महिलाओं का है. 10 लाख के आवास की रजिस्ट्री मे यूपी सरकार 2% छूट स्टाम्प ड्यूटी मे दे रहा है. सरकार जो मकान देगी उसका मालिकाना हक महिला को देने का निर्णय लिया गया है. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विवि में अटल अध्ययन पीठ की स्थापना की गई. मां भारत के उस महान सपूत को जीवंत रखने का अच्छा कार्य है. तकनीक युग में भारत ने व्यापक विकास किया है, लोग यह सोचते थे कैसे होगा, लेकिन हमने कर दिखाया. 2014 मे देश ने सेवा का मौका दिया. यूपी का विशेष आभारी. 2014 से पहले 13लाख आवास मंजूर जिसमें 8लाख बने. हमने एक करोड 13 लाख घरों को मंजूरी दी, जिसमें 50 लाख आवास बन चुके हैं. घरों के डिजाइन से लेकर जो सुविधाजनक हो वैसा मकान लाभार्थी स्वयं बनाए. इसकी पूरी आजादी दी. निर्माण की स्पष्ट नीति बनाई. साइज तय किया. लाभार्थी को धन सीधे उनके एकाउंट में।एक लाख करोड़ रुपए की धनराशि इस योजना मे दिया गया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी मे जीवन यापन करने वाले 3 करोड लोगों को 3 करोड़ घर बनाकर इस योजना से लखपति बना दिया. 2017 से पहले की यूपी की सरकार गरीबों के लिए घर ही नहीं बनवाना चाहती थी. तब की सरकार ने 18000 घरों की मंजरी दी लेकिन गरीबों के 18 घर भी नही बनाए. यूपी के लोग उन्हे कभी माफ नहीं करेंगे. योगी ने शहरी गरीबों के लिए 9 लाख लोगों के लिए घर बनाए 14 लाख घर और बन रहे हैं. यूपी के लोग स्पर्धा करे. गरीब भाई अपने घरों मे दो-दो दिए जलाएं. अयोग्य मे सरकार 7:50 लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखा है. रोशनी की यह प्रतिस्पर्धा रोचक होगी. रेरा कानून, माॅडल टेनेन्सी एक्ट से शहरों मे किराएदार-मकान मालिक के झगड़े कम होंगे.

गंदगी को शहरी जीवन का स्वाभाव मान लिया गया था. हमने वातारण बदलने का संकल्प लिया है स्वच्छ भारत मिशन इसमे अहम भूमिका निभा रहा है स्ट्रीट एलइडी लाइट से एक करोड रुपये की बचत. 24हजार करोड रुपए की बिजली बिल में बचत एलइडी से. लखनऊ भी तकनीक में “पहले आप” का मूलमंत्र अपनाए. सीसीटीवी कैमरे गुनहगारों को भयभीत कर रहा है. वेस्टमैनेजमेंट का कार्य यह सब तकनीक का लाभ है. तकनीक का लाभ उठाना समय की मांग है. तकनीक से गरीब का जीवन भी बदल रही है. पीएम स्वनिधि योजना मे स्ट्रीट वेंडर को लाभ. यूपी के 7 लाख वेंडर लाभान्वित हुए. लखनऊ और कानपुर यूपी के दो शहर जो देश मे अग्रणी जनपद है. पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने वाले जनपदों में।डिजिटल पेमेंट बदलते भारत की सफलता का भविष्य लिख रहा है. मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, इलेक्ट्रिक बसें और उडान योजना सब शहरीकरण के ही परिणाम है. ये प्रभु श्रीराम की, कृष्ण की और भगवान बुद्ध की जन्म-कर्म भूमि है. सबको बिजली एक समान रुप से और सड़क-पानी सहज रुप से दिए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में पुरी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन मे शुरु हुई योजना से शहरों का कायाकल्प हो रहा है. 1947 मे शहरी आबाद 6 करोड़ अब 60 करोड़ शहरी आबादी हो गई है. जून 2015 से शहरी योजना मे एक करोड 13 लाख शहरी आवास बने, स्मार्ट सिटी परियोजना से शहरी जीवन सुगम हुआ है. अर्बन योजना मे सभी राज्यो की सहभागिता बढ़ी है. पीएम शहरी आवास योजना मे 20 हजार आवास था 2015 तक. सीएम योगी के कार्यकाल मे 20 लाख लोगों कोआवास योजना का लाभ. इंडियन स्मार्ट सिटी अवार्ड यूपी को, रेलवे रैपिड ट्रांसमिशन, 8 एयरपोर्ट आप्रेशन, कुशीनगर का इंटरनेशनल एयरपोर्ट शीघ्र, अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मे कार्य काफी तेजी से हो रहा है. अगले 25 वर्षों में भारतीय शहर काफी विकसित और आधुनिक होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में अर्बन कानक्लेव शहरी योजनाओं को नए आयाम तक ले जाएगा. भारत की अर्बन संस्कृति काफी प्राचीन है हडप्पा से लेकर आधुनिक समय के शहर इसका प्रमाण है. अर्बनाइजेशन से रोजगार के अवसर भी बढते हैं. न्यू इंडिया अर्बन कानक्लेव से नयी योजनाओ की शुरुआत होगी.

सीएम योगी ने कहा कि बदलते नगरीय परिवेश की इस कार्यशाला में विभिन्न राज्यो के एक दर्जन से ज्यादा राज्यो के नगर विकास मंत्री शरीक हुए हैं. अर्बनाइजेशन बदलते समय की मांग हैं, एक्सपो मे इसे प्रदर्शित भी किया गया है. उन्होने कहा कि साढे चार साल में नगर विकास के दायरे को बढाया गया अब 734 नगर निकाय हो गए है. स्वच्छ भारत मिशन मे 26100000 करोड व्यक्तिगत शौचालय. हर गरीब का अपना आवास सपना पूरा कर रही है. 17 लाख आवास शहरी क्षेत्रो में, नई तकनीक और कम लागत के अच्छे आवास दिए गए. नगरीय आबादी को सीवर सुविधा, पाइप लाइन पेयजल योजना चल रही है. स्मार्ट ट्रैफिकिंग सिस्टम, 11 करोड को कोरोना वैक्सीन, 8 करोड का कोरोना टेस्ट, 7 लाख स्ट्रीट वेन्डर को स्वरोजगार के लिए लोन, इलेक्ट्रिक बसें की सुविधाएं दी जा रही है. कानपुर मे नवंबर तक मेट्रो संचालित है. नगरीय क्षेत्रो मे अल्प विकसित, मलिन बस्ती सुधार योजना भी यूपी में संचालित है. प्रयागराज कुंभ मे स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का बेहतर समन्वय दिखा जिसकी प्रशंसा देश-दुनिया मे हुई. सीवरेज का गंदा पानी नदियों में न गिरे. इस पर भी राज्य सरकार ठोस रणनीति बनाकर कार्य कर रही है. कार्यक्रम मे पीएम मोदी ने डिजिटल माध्यम से 75 हजार आवासों की चाभी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.