लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की जमकर तारीफ की. वहीं पीलीभीत के BJP सांसद वरुण गांधी ने यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. भाजपा सांसद ने डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिस की भूमिका पर असंतोष व्यक्त किया है.
सांसद ने पत्र में लिखा है कि उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जघन्य आपराधिक वारदात हुई है. थाना बरखेड़ा के एक गांव की 16 साल की होनहार छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी. दरिंदों ने दिनदहाड़े गैंगरेप किया. फिर गला दबाकर छात्रा को मार दिया. एफआईआर लिखे जाने के 3 दिन बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसमें पुलिस की भूमिका संतोषजनक नहीं लग रही है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही घटना को दबाया जा रहा है. यह बहुत शर्मनाक और दुखद है. यह स्थिति समाज में फर्क पैदा करने वाली है. कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है. बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है. इस वारदात के बाद आस-पास के गांव में लोग बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं. जोकि चिंताजनक है. उन्होंने लेटर में दरिंदों की गिरफ्तारी और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी.
बता दें कि पीलीभीत में घर से कोचिंग पढ़ने निकली नाबालिग छात्रा के गैंगरेप के बाद हत्या के तीन दिन बीत चुके हैं. वारदात को अंजाम देने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. लापरवाही से नाराज पीलीभीत भाजपा सांसद वरुण गांधी ने यूपी DGP को लेटर लिखकर सवाल खड़े किए. ज