प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को उत्तरप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी प्रयागराज में विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:45 बजे प्रधानमंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे. जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं को उनके काम के लिए मंच से सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है. इस कार्यक्रम के लिए उन महिलाओं को चुना गया है, जिन्होंने अपने जीवन की यात्रा शून्य से शुरू करके एक मुकाम पाया. कार्यक्रम के लिए परेड मैदान तैयार कर दिया गया है. यहां 85 हजार वर्गमीटर में पंडाल तैयार किया गया है. इसमें पौने तीन लाख महिलाओं के बैठने का प्रबंध किया गया है. मंच तैयार हो चुका है जिसे एसपीजी के हवाले किया जा चुका है.
संवाद के लिए परेड मैदान में एक कक्ष बनाया गया है. जहां पर 32 विशिष्ट काम करने वाली महिलाओं को बैठाया जाएगा. प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रधानमंत्री इन महिलाओं से संवाद स्थापित कर सकते हैं. कार्यक्रम के लिए नौ योजनाओं की महिलाओं को बुलाया गया है. इनमें समूह सखी, बैंक सखी, सामुदायिक शौचालय का संचालन करने वाली महिलाएं, बीसी सखी, कृषि आजीविका सखी, विद्युत सखी, टेक होम राशन की संचालक महिलाएं, कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हैं.