गोंडा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सचल टीम लखनऊ गोंडा मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 65 लाख रुपए बरामद किए है. गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे. एसपी ने बताया कि बरामद रुपए नेपाल बॉर्डर पर ले जाया जा रहा था. किस पर्पज से और क्यों यह रुपए नेपाल बॉर्डर पर ले जा रहे थे यह अनअकाउंटेड है. फिलहाल बरामद रुपए सीज करके कार्रवाई की जा रही है.

घटना करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत भम्भुआ पुलिस चौकी क्षेत्र की है. आरोपी नेपाल बार्डर के बढ़नी इलाके के रहने वाले है. उनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट कार से पकड़ी गई नोटों की बड़ी खेप 65 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बरामद रुपए ट्रेजरी में जमा कराएं.

बता दें कि इससे पहले एक वाहन से दो लाख रुपए और दो वाहनों से चुनाव प्रचार सामग्री बरामद हुई थी. वाहनों को सीज करने व सामग्री को जब्त करने के साथ-साथ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अंतरजनपदीय बार्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए रकम का कोई कागजी सबूत नहीं दे पाए हैं.