बाराबंकी. भाजपाइयों ने उर्मिला रावत पत्नी उपेन्द्र सिंह रावत की आगुवाई में सतरिख चौराहे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला फूंका. भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जिंदाबाद के नारे लगाएं. उर्मिला सिंह रावत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उर्मिला सिंह रावत ने कहा कि भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल से देश को तोड़ने वाले व्यक्ति (जिन्ना) की तुलना करना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है और सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए. अखिलेश यादव को अपने बयान पर पछतावा होना चाहिए. इनको इस कृत्य के लिए देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष गीता रावत, मंडल महामंत्री संग्राम सिंह वर्मा, सभासद संजय चौहान, मंडल अध्यक्ष बुधराम, ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत, मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार, नीरज तिवारी, शुभम वर्मा, सौरभ शुक्ला सहित सैकड़ों भाजपाई उपस्थित रहें.