नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव सोमवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
बता दें कि चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए लालू यादव धीरे-धीरे सियासत में फिर से सक्रिय हो रहे हैं. नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर करीब दो महीनों से स्वास्थ्य लाभ कर रहे लालू प्रसाद यादव अब लोगों से मिलने जुलने का सिलसिला भी शुरू कर चुके हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बात हुई, इस दौरान मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव की समधन को भी फिर मिली जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी
लालू यादव ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि ‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.
देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।खेत-खलिहान,ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा,किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है।
आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है। pic.twitter.com/XWA2goMjG8
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 2, 2021
Read more – India Records 40,134 cases; Tamil Nadu Issues new Travel Guidelines
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक