मौसम विभाग ने आज राजधानी समेत प्रदेश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है. वहीं कई जगह पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर तक बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, लखनऊ सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं. वहीं, बस्ती, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है.

प्रदेश में कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गोरखपुर-बस्ती मंडल में बारिश के कारण तीन लोगों की जान गई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग भी अपनी जान गंवा चुके हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी में डूब गए हैं. यूपी में बूढ़ी, राप्ति, कूडा, घोरही, बानगंगा और तेलार जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : आज लगेगा रोजगार मेला, 765 रिक्तियों के लिए होंगी नियुक्तियां, हरियाणा में जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

रविवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था. जिसमें अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच और श्रावस्ती शामिल हैं.