लखनऊ। भोजपुरी स्टार पवन सिहं इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच अभिनेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए। पवन सिंह का दावा है कि ज्योति के पिता रामबाबू ने बेटी को विधायिका बना कर, छोड़ने की बात कही है।

कानून हमारे लिये भी मायने रखता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर और मिलने आने की बात कहती है.. तो मैं उनके विचार व्यवहार को अच्छे से जानता हूं। हमने उनसे बात की और प्रशासन को सूचना भी दी कि ऐसा होने वाला है। हमारे भाई धनंजय से इस बात पर चर्चा हुई थी। उन्होंने मुझे बताया था कि उनकी ज्योति के भाई से बात हुई थी। कानून हमारे लिये भी मायने रखता है और आपके लिये भी. तलाक़ का केस हमारे तरफ से आरा से चल रहा है और मेंटेनेंस का केस उनके तरफ से बलिया से चल रहा है।

READ MORE: ‘बच्चों की मौत का गम, पर पति की मौत पर नहीं पछतावा…’, गिरफ्तारी के बाद प्रेमी के साथ भागने वाली महिला का चौंकाने वाला बयान

मैंने रात सड़क पर गाड़ी में काटी

पवन सिंह ने आगे कहा कि यदि मैं आपसे नहीं मिलना चाहता तो कैसे मिल लेता- मैं उनसे मिला और बात हुई। उन्होंने बोला मैं यहां से हिलूँगी नहीं जब तक तलाक़ का मैटर क्लियर नहीं हो जाता है। मेरा कहना था कि एक छत के नीचे से मुकदमा लड़ा जाता है क्या? मुझे लग गया था कि यहाँ माहौल कुछ खराब होने वाला है। उनके खाने पीने का इंतज़ाम करने को कहा और मीटिंग के लिये चला गया। मीटिंग के बाद उनके सोशल मीडिया लाइव और घर पर हुई घटना का पता चला मैं उसके बाद घर नहीं गया। मैंने रात सड़क पर गाड़ी में काटी।

READ MORE: मासूम से हैवानियत, दरिंदे को फांसी की सजा: अननेचुरल सेक्स के बाद कर दी थी बच्चे की बेरहमी से हत्या

दो महीने पहले इतनी निकटता क्यों नहीं दिखाई

भोजपुरी अभिनेता ने कहा कि मैं बहुत कम बोलता हूं। मैं हर चीज के लिए स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। मैं ये कहना चाहता हूँ- ज्योति जी आप जो अपनापन पति के लिये दिखा रही हैं। ये अपनापन चुनाव से एक महीना पहले, दो महीना या चार महीना पहले क्यों नहीं दिखा? क्यूंकि मैं अमित शाह, नड्डा, विनोद तावड़े, कुशवाहा सबसे मिल लिया तब ये अपनापन? दो महीने पहले इतनी निकटता क्यों नहीं दिखाई गई? इसका क्या मतलब हो सकता है?

READ MORE: सत्ता की लड़ाई में जुबानी जंगः बिहार चुनाव के बीच केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, लालू यादव को लेकर दे डाला बड़ा बयान

परिवार की बात बंद कमरे में होती है

इस दौरान पवन सिंह ने दावा किया कि मेरे ससुर आए और उन्होंने कहा कि ज्योति को विधायक बना दो उसके बाद चाहे छोड़ देना। विधायिका बनने के लिये कोई कितना गिर सकता है? आप गिर सकती हैं, मैं नहीं गिर सकता हूं। महिला के हर बात पर आँसू गिर जाता है, दुनिया को दिख जाता है। मर्द का दर्द नहीं दिखता है दुनिया को… जो लोग मजे ले रहे हैं, समाज की बात करते हैं उनको कह दूं कि परिवार की बात बंद कमरे में होती है।